भगवान श्रीकृष्ण से जुडी कई

कथा-कहानियां प्रचलित हैं.

कृष्ण के परिवार जीवन और पत्नियों के

बारे में भी कई लोग जानते हैं.

लेकिन ऐसे कम ही लोग हैं, जिन्हें श्रीकृष्ण के

बच्चों के बारे में पता होगा.

क्या आप जानते हैं श्रीकृष्ण के कितने बच्चे थे?

नहीं तो चलिए जानते हैं.

कहा जाता है कि श्रीकृष्ण की

16000 पत्नियां थीं.

लेकिन व्यक्तिगत जीवन में उनकी

लेकिन व्यक्तिगत जीवन में उनकी मुख्य 8 पत्नियां थीं.

8 पत्नियां होने के कारण कृष्ण को

अष्टभार्या भी कहा जाता है.

कृष्ण को 8 पत्नियों में सभी पत्नी से

10-10 पुत्रों की प्राप्ति हुई.

इस प्रकार श्रीकृष्ण के कुल

80 संतान (पुत्र) बताए जाते हैं.