होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.



होलिका दहन 13 मार्च 2025 को किया जाएगा.



सास और बहू को एक साथ होलिका दहन नहीं देखना चाहिए.



मान्यता है इससे रिश्तों में दरार आती है. सौभाग्य में कमी आती है.



शादी के बाद पहली बार नई दुल्हन को होलिका दहन
देखना अशुभ माना गया है.


होलिका दहन गर्भवती महिलाओं को नहीं देखना चाहिए,
कहते हैं इससे बच्चे पर बुरा असर पड़ता है.


जिन लोगों की इकलौती संतान होती है, उन्हें भी होलिका
दहन नहीं देखना चाहिए.


नवजात बच्चे को भी होलिका दहन की अग्नि नहीं दिखाई
चाहिए क्योंकि वहां माहौल नकारात्मक शक्तियों का खतरा रहता है.