होली हिंदू धर्म के प्राचीन त्योहारों में एक है.

लेकिन बदलते समय में होली खेलने के तरीकों में भी बदलाव आया है.

फूल, रंग, गुलाल, पानी के साथ होली खेलने के लिए गुब्बारे का इस्तेमाल होता है.

इन दिन सभी रंग-गुलाल पिचकारी लेकर एक दूसरे के साथ होली खेलते हैं.

राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती और राम-सीता सभी के होली खेलने का वर्णन मिलता है.

श्रीकृष्ण तो राधा और गोपियों के साथ खूब होली खेलते थे.

लेकिन महिलाओं के साथ होली खेलते समय कुछ बातों का ध्यान रखें.

महिलाओं के साथ मर्यादित रहकर ही होली खेलें.

महिलाओं को रंग लगाने से पहले उनकी सहमति जरूर लेनी चाहिए.