चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से हिंदू नववर्ष की शुरुआत
होती है, हिंदू कैलेंडर में भी 12 महीने होते हैं.


हिंदू नववर्ष 2025 की शुरुआत 30 मार्च
से होने जा रही है.


ये विक्रम संवत् 2082 होगा. इसका नाम सिद्धार्थी
संवत् है.


कहते हैं सिद्धार्थ संवत्सर में जन्म लेने वाला शिशु प्रसन्न,
युद्ध में कीर्ति पाने वाला, सुंदर स्वरूप वाला होता है.


इस संवत्सर के आने पर विश्व लीडर्स में रिश्ते मजबूत
होते हैं और कार्य सिद्ध होते हैं.ऐसी मान्यता है.


इस बार के हिंदू नववर्ष (विक्रम संवत् 2082) के राजा
और मंत्री दोनों ही सूर्य होंगे.


इस दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी, इसलिए हिंदूओं
का नववर्ष चैत्र के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होता है.


हिंदू नववर्ष के पहले दिन बन रहे शुभ संयोग मकर,
कन्या, मिथुन राशि वालों के लिए सालभर लाभदायक होंगे.