हिंदू नववर्ष की शुरुआत 30 मार्च से हो रही है.



इस नए हिंदू कैलेंडर का नाम विक्रम संवत 2082 होगा.



नव संवत्सर में राहु-केतु, शनि और गुरु का गोचर
बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है.


हिंदू नववर्ष में राहु 18 मई को कुंभ राशि में गोचर करेंगें,
केतु सिंह राशि में जाएंगे.


वहीं बृहस्पति 14 मई 2025 को मिथुन राशि में
गोचर करने वाले हैं.


शनि का गोचर 29 मार्च को होगा, इस दिन चैत्र
अमावस्या और सूर्य ग्रहण भी है.


गुरु का गोचर मकर राशि वालों के धन लाभ देगा.
करियर में ऊंचाई पर पहुंचने का मौका मिलेगा.


तुला राशि वालों के लिए राहु का गोचर शुभ नहीं होगा
सेहत और संगति का बहुत ध्यान रखें.