हनुमान जयंती का पर्व शनिवार 12 अप्रैल 2025 को है.

हनुमान जन्मोत्सव पर भगवान की विशेष पूजा-अराधना की जाती है.

हनुमान जी के विभिन्न रूप हैं, जिनमें एक है पंचमुखी हनुमान.

अहिरावण के अंत के लिए हनुमान जी ने पंचमुखी रूप धारण किया.

पूर्व दिशा (वानर मुख), पश्चिम (गरुड़ मुख), उत्तर (वराह मुख), दक्षिण (नरसिंह मुख) और ऊपर की ओर अश्व मुख है.

पंचमुखी हनुमान की पूजा करने से पांच दिशाओं से सुरक्षा होती है.

पंचमुखी हनुमान की पूजा घर पर रखने से वास्तु दोष दूर होता है.

पंचमुखी हनुमान की पूजा से बल-बुद्धि की प्राप्ति होती है.

पंचमुखी हनुमान की पूजा करने से मानसिक अशांति भी दूर हो जाती है.