गुरुवार का दिन श्रीहरि विष्णु और भाग्य के कारक
बृहस्तपित ग्रह को समर्पित है.


गुरुवार को पीले रंग का उपयोग जीवन में कई
सकारात्मक बदलाव लेकर आता है.


दांपत्य जीवन में तनाव चल रहा है तो गुरुवार को हल्दी की
गांठ का गुप्त दान करना शुभ होता है.


मान्यता है कि गुरुवार को हल्दी की गांठ का गुप्त
दान करने पर कुंडली में गुरु ग्रह के दोष खत्म होते हैं.


इससे नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.



हल्दी की गांठ दान की जाए तो पैसों संबंधी परेशानी
का अंत होता है.


गुरुवार के दिन हल्दी की गांठ की माला बनाकर उसकी
पूजा करें और उसके बाद इसे धारण भी कर सकते हैं.


मान्यता है इससे रोग से राहत मिलती है. बीमारियां
दूर रहती है.