दिवाली का त्योहार इस साल 31 अक्टूबर और 1 नवंबर दोनों दिन मनाया जाएगा. दिवाली से पहले धनतेरस और पुष्य नक्षत्र का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. खरीदारी के लिए ये दिन श्रेष्ठ हैं. मान्यता है कि दिवाली से पहले आने वाले पुष्य नक्षत्र में सोना, वाहन, संपत्ति खरीदने पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. इस साल दिवाली से पहले गुरु पुष्य नक्षत्र 24 अक्टूबर 2024 को पड़ रहा है. गुरु पुष्य नक्षत्र 24 अक्टूबर को सुबह 06:28 से 25 अक्टूबर को सुबह 06:28 तक रहेगा. पूरा दिन खरीदी के लिए शुभ है. गुरु पुष्य नक्षत्र में नए कार्य की शुरुआत, गाड़ी, ज्वैलरी, घर बही-खाता, इलैक्ट्रानिक सामान आदि खरीदने पर समृद्धि में वृद्धि होती है. पुष्य नक्षत्र में महंगी चीजें नहीं खरीद पाएं वह बर्तन, कलश, शक्कर, श्रीयंत्र भी घर ला सकते हैं, इससे धन संपदा बढ़ती है. इस नक्षत्र के अधिपति शनि, स्वामी बृहस्पति है, इसलिए व्यक्ति को खरीदारी करने पर इन दोनों ग्रहों की शुभता प्राप्त होती है.