हिंदू धर्म में सुख-समृद्धि बनाएं रखने के लिए कुछ नियम बताएं गए है.
.



लेकिन रोजाना कुछ ऐसी गलतियां करने से घर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.



जिससे मां लक्ष्मी के नाराज होने से घर में आर्थिक तंगी आ सकती है.



आइए जानें रोजाना हमें कैसी गलतियां करने से बचना चाहिए.



घर में रात का बासी आटा रखना बर्बादी का कारण बन सकता है.



इसी बासी आटे की रोटी बनाने से राहु की बुरी दशा शुरू हो जाती है.



हिंदू धर्म में महिलाओं को सिर ढककर खाना बनाना चाहिए,



वरना मां लक्ष्मी और देवी अन्नपूर्णा नाराज हो सकती हैं.



हमेशा महिलाएं श्रीयंत्र पर सिंदूर डालकर स्वयं के मांग में लगाएं, इससे घर में मां लक्ष्मी का वास रहता है.



कभी भी किचन में चप्पल पहनकर खाना ना बनाएं, वरना मंगल दोष और शनि दोष लगता है.