मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन



कछ उलझनों भरा रहेगा.



आप किसी बाहरी व्यक्ति से ज्यादा बातचीत में ना पड़े.



नहीं तो वह आपके गुप्त राज की जानकारी लीक सकती है.



आपको स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं के कारण भाग दौड़ अधिक करनी होगी



और आप उनमें ढील ना दें.



नहीं तो बाद में वह कोई बड़ी बीमारी बन सकती हैं.



आपकी आर्थिक स्थिति को लेकर आप कोई महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं.



जीवनसाथी के करियर में आ रही समस्याएं दूर होंगी



जिसे देखकर आपको खुशी होगी.