सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन



सोच-समझकर कार्य में प्रगति वाला रहेगा



आप अपनी आधुनिक सोच का लाभ उठाएंगे



मित्रों का सहयोग आपके साथ बना रहेगा



व्यवसाय में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे



पद-प्रतिष्ठा बढ़ने से आपकी लोकप्रियता बनी रहेगी



सामाजिक क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को सम्मान मिलता नजर आ रहा है



आपको कोई पुरस्कार मिलने से परिवार में ख़ुशी का माहौल रहेगा



और किसी गलती के कारण आप अपने बच्चों से नाराज़ हो सकते हैं



किसी भी महत्वपूर्ण काम को टालने से आपको बचना होगा.