मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन



चिंताग्रस्त रहने वाला है.



आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे



जिसके कारण आपके काफी कम लटक सकते हैं



और आप किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए यदि सोच विचार कर रहे थे



तो उसमें आपको कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा.



व्यवसाय में भी आपको कोई नुकसान होने की संभावना बनती दिख रही है.



भाई व बहनों से चल रही अनबन बातचीत के जरिए दूर होगी.



प्रेम जीवन जी रहे लोगों को साथी की किसी



गलत बात पर हां मे हां मिलाने से बचना होगा.