चन्द्रमा 11वें हाउस में होने
से लाभ बढ़ाने का प्रयास करें.


प्रेम और जीवन साथी के
साथ मस्ती में दिन गुजारेंगे.


नौकरीपेशा लोग अपने कार्य को समय पर
पूरा करने के लिए निर्धारित कार्यक्रम का पालन करें.


यात्रा में दिलचस्प
व्यक्ति से मुलाकात होगी.


बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान
देना होगा आलस्य से बचें.


व्यवसाय और शेयर मार्केट में
सकारात्मक सोच आपको ऊंचाई पर ले जाएगी.


व्यवसायी को अधिक
मुनाफा मिलने की संभावना है.


प्रतिस्पर्धी छात्रों को परीक्षा की
तारीख नजदीक आने से चिंता होगी.


कीमती सामान और जरूरी
कागजात संभालकर रखें.