चंद्रमा के 8वें भाव में होने से ससुराल
पक्ष में कुछ समस्याएं आ सकती हैं.


व्यापारियों को सोच-समझकर निर्णय लेना चाहिए,
कठिनाइयों का सामना हो सकता है.


मानसिक और शारीरिक रूप से सक्रिय
रहकर काम जल्दी और नए तरीके से होंगे.


खिलाड़ियों के लिए समय अनुकूल है,
उन्हें अच्छा सहयोग मिलेगा.


पिता से बातचीत में क्रोध न करें,
आपकी कठोरता उन्हें आहत कर सकती है.


दिनचर्या नियमित रखें,
रूटीन में व्यवधान न आने दें.


महिलाओं को अपने व्यवहार में संयम रखना
चाहिए वरना मतभेद हो सकते हैं.


छात्र परीक्षा के तनाव से
बाहर निकलने में सफल होंगे.


कार्यस्थल पर काम को सावधानी से करें,
उसे दोबारा जांचा जा सकता है.