चंद्रमा 7वें भाव में होने से जीवनसाथी
से मतभेद हो सकते हैं.


परिवार के साथ रिश्तेदारों से मिलने
की योजना बन सकती है.


स्पोर्ट्स पर्सन पारिवारिक समस्याओं
से उबरकर फिर से सक्रिय होंगे.


व्यवसाय में नई तकनीक अपनाकर
उन्नति के अवसर मिलेंगे.


बिजनेसमैन को किसी बड़ी एकेडमी
से लाभदायक संपर्क मिलेगा.


प्रेम और वैवाहिक जीवन में कुछ
चुनौतियां सामने आ सकती हैं.


सेहत में सुधार होगा,
ऊर्जा का स्तर अच्छा बना रहेगा.


छात्रों का प्रदर्शन बेहतर रहेगा,
जिससे भविष्य संवर सकता है.


कार्यस्थल की समस्याओं
का समाधान निकलेगा.