पन्ना रत्न एक बहुत ही खूबसूरत रत्न है.
इसे रत्न को धारण करने से पहले, अच्छे से समझ लें.


चलिए जानते हैं, पन्ना रत्न धारण करने के कुछ फायदे.



जैसे की अगर बात करें पन्ना रत्न की तो इस रत्न को



उन लोगों को धारण करना चाहिए जिनका बुध कमजोर हो.



पन्ना रत्न पहने रहने से व्यक्ति की बुद्धि, तर्क, संवाद और धन बढ़ता है.



अगर आपकी कुंडली में बुध कमजोर चल रहा है तो



आप इस रत्न को धारण करने से आप विशेष लाभ की प्राप्ति कर सकते हैं.



बुध ग्रह को व्यापारीता का करता धरता माना जाता है.



इसलिए कारोबारियों के लिए तो यह रत्न बेहद शुभ फलदायी है.