नए घर में प्रवेश के लिए हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त, तिथि, दिन
जरुर देखा जाता है. उस दिन गृह प्रवेश पूजा होती है.


गणेश चतुर्थी चातुर्मास के दौरान आती है, ऐसे में क्या इस
दिन गृह प्रवेश करना शुभ होता है या नहीं आइए जानें.


गणेश चतुर्थी चातुर्मास के दौरान आती है, ऐसे में क्या इस
दिन गृह प्रवेश करना शुभ होता है या नहीं आइए जानें.


गणेश चतुर्थी गृह प्रवेश के लिए एक उपयुक्त समय है.
इस साल गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को है.


मान्यता है किसी भी कार्य की शुरुआत में गणपति जी पूजा
कर उनका आशीर्वाद मिले तो वह काम जरुर सफल होता है.


गणेश चतुर्थी पर नए घर में गृह प्रवेश पूजन किया जा सकता है.



ऐसे में आप गणपति जी की मूर्ति नए घर में स्थापित करें और
विधिवत उनका पूजन और गृह प्रवेश पूजा करें.


यह अनुष्ठान घर में शुभता, समृद्धि और खुशहाली लाता है.