जिंदगी में हर किसी को प्यार में सफलता नहीं मिलती.



लाइफ में लव,रोमांस बना रहे तो शुक्र ग्रह को शुभ रखना बहुत जरुरी है.



ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, शुक्र को लव का कारक माना जाता है.



लव और शादीशुदा लाइफ में सफलता पाने के लिए शुक्र ग्रह ज़िम्मेदार होता है.



किसी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र ग्रह बलवान है, तो वह प्यार के मामले में लकी होता है.



अगर शुक्र ग्रह पीड़ित होता है या उसकी नकारात्मक दृष्टि होती है, तो इससे रिश्तों में चुनौतियां आ सकती हैं.



शुक्र ग्रह को मजूत करें, लाइफ में प्यार और रोमांस बढ़ेगा.



लव लाइफ या शादीशुदा लाइफ में पार्टनर के साथ नहीं बनती तो शुक्रवार का व्रत रखें.



शुक्र ग्रह को लाइफ में प्यार और शादीशुदा लाइफ का कारक माना जाता है.