नवग्रहों (Nine Planets) में शनि (Saturn) सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह है.



शनि एक राशि में करीब ढाई साल तक रहते हैं.



इस तरह से 12 राशियों में शनि को घूमने में करीब 1 साल का समय लग जाता है.



न्याय के देवता शनि देव इस समय कुंभ राशि में विराजमान हैं.



शनि ने कुंभ राशि में 17 जनवरी को प्रवेश किया था.



शनि इस राशि में मीर्च 2025 तक रहेंगे.



29 मार्च, 2025 को शनि कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश करेंगे.



साल 2024 में शनि का राशि परिवर्तन नहीं होगा.



इस समय मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के ऊपर शनि की साढ़ेसाती चल रही है.