स्वप्न शास्त्र में सपनों के बारे में बताया गया है.



रात में दिखने वाले सपने शुभ या अशुभ चीजों का संकेत देते हैं.



कई बार सपनों में पक्षी दिखते हैं.



ऐसे में आइए जानें सपने में कौन से पक्षियों को देखना शुभ है.



सपने में मोर पक्षी देखना जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति की ओर संकेत करता है.



सपने में तोता देखना बहुत शुभ माना जाता है.



साथ ही अगर तोता जोड़े में दिखे तो इसका अर्थ है आपके प्रेम जीवन में खुशहाली बनी रहेगी.



उल्लू सपने में देखने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है,



जिससे आर्थिक समस्याएं दूर होने के संकेत मिलते हैं.