होलिका दहन से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.



होलिका दहन 13 मार्च को और रंगों की होली 14 मार्च
को है.


होलिका दहन के बाद घर में सीधे प्रवेश न करें, सबसे पहले
घर के बाहर ही पैरों को धोएं और फिर घर में जाएं.


ताकि जो नकारात्मक ऊर्जा है, वह आपके पैरों के
माध्यम से घर में प्रवेश न करे.


फिर एक मिट्टी या पीतल के दीपक घी
का दीप जलाएं. इसे मुख्य द्वार पर रख दें.


मान्यता है कि इससे ऐसा करते हैं तो माता लक्ष्मी
प्रसन्न होती है और बरकत आती है.


होलिका दहन की राख अगले दिन सुबह घर लाएं.
इसे ठंडी करने के बाद तिजोरी में रख दें.


कहते हैं इससे धन आगमन बढ़ता है और कभी
पैसों की कमी नहीं होती है.