दिवाली हर साल कार्तिक अमावस्या के दिन मनाई जाती है. लेकिन इस साल कार्तिक अमावस्या 31 अक्टूबर और 1 नवंबर दोनों दिन है. दो दिन अमावस्या तिथि रहने से दिवाली की डेट को लेकर भ्रम की स्थिति बनी है. ऐसे में काशी के विद्वानों ने दिवाली मनाने की तिथि पर शास्त्रसम्मत विचार किया. विद्वानों के मतानुसार दिवाली 31 अक्टूबर 2024 को मनाना धर्मसंगत होगा. अमावस्या तिथि 31 को दोपहर 03:52 से शुरू होगी और 1 नवंबर को शाम 5:13 पर खत्म हो जाएगी. दिवाली मनाने के लिए अमावस्या में प्रदोष काल जरूरी है, इसलिए 31 को दिवाली होगी. 31 अक्टूबर को रात में 2 घंटे 24 मिनट के लिए प्रदोष काल भी रहेगा. इसलिए 31 अक्टूबर 2024 को दिवाली मनाना धर्म संगत होगा.