धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन किसी वाद-विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा.



यदि आज आपने अपने दिनचर्या में कोई बदलाव किया,



तो इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है.



और आज आप अपने दोस्तों के साथ कुछ



समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे.



आज आपकी दी गई सलाह परिवार के सदस्यों के खूब काम आएगी.



नौकरी के लिए आपके परिवार का कोई सदस्य घर से दूर जा सकता है.



साथ ही आज माता-पिता के आशीर्वाद से आपको बिजनेस में



किसी बड़ी डील को फाइनल करने का मौका मिलेगा.