धनतेरस इस साल 29 अक्टूबर 2024 को है. ये दिन कुबेर देवता, यमराज, भगवान धनवंतरि को समर्पित है. धनतेरस के दिन वाहन, संपत्ति, सोना-चांदी, इलैक्ट्रॉनिक चीजें और बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. धनतेरस कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाते हैं, इस दिन भगवान धनवंतरि का जन्म हुआ था. धनतेरस के दिन समुद्र से भगवान धन्वंतरि हाथ में अमृत से भरा पीतल का कलश लेकर प्रकट हुए थे. यही वजह है कि इस दिन धातु के बर्तन जैसे पीतल, तांबा, चांदी खरीदना समृद्धिदायक होता है. इससे धन में वृद्धि होती है. सेहत की दृष्टि से पीतल के बर्तनों में बना भोजन स्वादिष्ट तुष्टि प्रदाता होता है, इससे आरोग्य मिलता है. पीतल का संबंध बृहस्पति से है. इसके घर में होने से परिवार में सौभाग्य बढ़ता है. भौतिक सुख में बढ़ोत्तरी होती है. ऐसे में धनतेरस पर अगर आप चांदी या कीमती धातु नहीं खरीद पा रहे तो पीतल या कांसे का बर्तन खरीदें.