27 साल बाद दिल्ली में भाजपा सरकार आई है.



भाजपा विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बन गई हैं.



शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता गुरुवार को रामलीला मैदान में होने वाले समारोह में सीएम पद की शपथ लेंगी.



दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता 7 शुभ योग में गुरुवार को शपथ लेंगी.



शुभ नक्षत्र और लग्न के साथ इस दिन ध्रुव योग, व्याघात योग, प्रीति योग, बुधादित्य योग, शश राजयोग, रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि जैसे महायोग भी बन रहे है.



यह महायोग सारे कामों को सिद्ध करने के लिए शुभ माना जाता है.



दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता गुरुवार के दिन शपथ लेंगी यह दिन गुरु बृहस्पति को समर्पित है.



बृहस्पति को धन, धर्म, करियर, शिक्षा, वैवाहिक जीवन, संतान आदि के कारक ग्रह माना गया है.



इसका अर्थ यह है कि शपथ ग्रहण मुहूर्त में गुरु ग्रह की भी कृपा रहेगी.



साथ ही इस दिन कुंभ राशि में सूर्य, बुध और शनि ग्रह की भी युति बनेगी और शुक्र मीन राशि में मौजूद रहेंगे.



ग्रहों की चाल से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि शपथ ग्रहण के बाद दिल्ली में शांति बनी रहेगी.