देव दीपावली की पूजा कैसे की जाती है?



सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें



फिर बाद में शाम को प्रदोष काल में पूजा करें



शाम को भगवान विष्णु और शिवजी की पूजा करें



फिर शाम के समय नदी के तट और मंदिर में दीपक जलाएं



इस दिन गंगा नदी में दीप दान का विशेष महत्व माना जाता है



भगवान के सामने तेल या घी का दीपक जलाएं



दो पान के पत्तों पर ताम्बूलम रख, सुपारी आदि रखें



दक्षिणा और फलों को अर्पित करें



फिर भगवान शिव की आरती कर पूजा का समापन करें