नवरात्रि के 9 दिन देवी के भक्त माता की पूजा, व्रत,
माता की चौकी, घटस्थापना आदि कार्य करते हैं.


शक्ति साधना का पर्व चैत्र नवरात्रि इस बार 30
मार्च 2025 से शुरू हो रहा है.


चैत्र नवरात्रि के पहले दिन घर में माता रानी की चौकी
लगाने का विधान है, इसे घटस्थापना भी कहते हैं.


माता की चौकी को हमेशा ईशान कोण में स्थापित करें.



घर में माता की चौकी लगा रहे हैं तो पूरे 9 दिन तक
देवी की सुबह-शाम पूजा कर आरती करें, भोग लगाएं.


इसमें नारियल, फल और सूखे मेवों के साथ माता रानी को
रंगीन चुन्नी अर्पित की जाती है.


शास्त्रों के अनुसार माता की चौकी को नवरात्रि की दशमी तिथि
के दिन उठाना चाहिए.


माता की चौकी में कलश के नीचे रखे चावल को दसवें दिन
विसर्जित कर दें.