पूजा में कपूर जलाने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ
रही है. मां दुर्गा की पूजा में कपूर का उपयोग जरुर होता है.


नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की आरती में कपूर और लौंग
डालना चाहिए, इससे सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.


परिवार के सभी सदस्यों को माता रानी की विशेष कृपा प्राप्त
होती है.


लौंग-कपूर से मां दुर्गा की आरती करने से घर में सुख
समृद्धि बढ़ती है.


मान्यता है कि इससे रोग, दोष दूर होते हैं साथ ही भाग्य
का साथ मिलता है.


चैत्र नवरात्रि के समय प्रकृति में बदलाव होते हैं ऐसे में
कपूर और लौंग की आरती करने से वातावरण शुद्ध होता है.


नवरात्र में मां दुर्गा को लौंग चढ़ाने से पैसों की कमी
नहीं होती. ऐसी मान्यता है.


नवरात्रि के हवन में आहुति के रूप में लौंग अवश्य चढ़ाएं.
कहते हैं ऐसा करने से घर में बरकत आती है, क्लेश मिटते हैं.