हिंदू धर्म में दोपहर के समय ज्यादातर मंदिरों के कपाट बंद रहते हैं.



जिससे दोपहर में कोई पूजा-पाठ नहीं किया जाता है.



ऐसे में आइए जानें दोपहर के समय क्यों मंदिर नहीं जाना चाहिए.



दोपहर के समय मंदिर जाकर पूजा करना सही नहीं माना जाता है.



धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान की पूजा के लिए सही समय सुबह और शाम का है.



ऐसा कहा जाता है कि दोपहर व रात के समय भूत-प्रेत, पितृ व अतृप्त शक्तियां भगवान के दर्शन के लिए मंदिर में मौजूद रहते हैं.



इस समय अदृश्य शक्तियां प्रेत योनि से मुक्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हैं, इसलिए इस समय मंदिर जाना सही नहीं होता है.



वहीं दोपहर का समय आलस से भरा होता है, ऐसे में पूजा-पाठ में मन नहीं लगता है, जिससे उचित फल नहीं मिलता है.



इसके अलावा दोपहर में मंदिर के कपाट बंद करने का कारण ये है कि यह समय भगवान के सोने का होता है.