मकर राशि के जातकों को सावधानी बरतने की जरूरत है.



बाहर का जंक फूड खाने से बचें.



घर-परिवार में बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेना सही रहेगा.



निवेश के मामले में जल्दबाजी न दिखाए.



करियर से जुड़ी कोई अच्छी खबर प्राप्त हो सकती है.



किसी पर भी गुस्सा करने से बचें.



अपनी योजना को दूसरों से साझा करने से बचें.



व्यापार में लाभ के योग बन रहे हैं.



कार्यक्षेत्र पर मिला जुला दिन रहने वाला है.



व्यर्थ की बातों में चिंतित न रहें.