चंद्रमा के छठे भाव में होने से
पुरानी बीमारी से राहत मिलेगी.


एंप्लॉयड लोग बिना मदद के
अपने काम आगे बढ़ा पाएंगे.


वर्कप्लेस पर मेहनत का फल
मिलेगा और सहयोग भी प्राप्त होगा.


परिवार में नई योजनाएं बनेंगी,
सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी.


संपत्ति से जुड़े फैसलों में
परिवार की राय लेना जरूरी है.


बिजनेस में नई डील से दोगुना मुनाफा
होगा, पर दोपहर बाद जोखिम न लें.


दिन की शुरुआत इष्ट आराधना और
जप से करें, मानसिक शांति मिलेगी.


सेहत को लेकर सतर्क
रहना जरूरी है.


सोशल स्तर पर पब्लिक
का पूरा सपोर्ट मिलेगा.