चन्द्रमा 4वें हाउस में होने से पारिवारिक
सुख-सुविधाओं में कमी आएगी.


प्रेम और जीवन साथी के साथ
कोई बात तनाव दे सकती है.


छात्रों को प्रोजेक्ट और व्यावहारिक
विषयों पर ध्यान देना होगा.


औद्योगिक उपकरण व्यवसाय में खराबी आने से
कार्य समय पर पूरा करने में कठिनाइयाँ आएंगी.


व्यवसायी को पैसे का लेन-देन
सोच-समझकर करना होगा.


माता-पिता की सेहत
का खास ध्यान रखें.


गलत व्यवहार से कार्यस्थल
पर समस्याएं बढ़ सकती हैं.


पारिवारिक घरेलू
कार्यों में शांति बनाए रखें.


नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन
विरोधियों के मन में जलन पैदा करेगा.