चंद्रमा के तीसरे भाव में
होने से साहस में वृद्धि होगी.


कार्यालय में टीमवर्क
से प्रोजेक्ट पूरा होगा.


नौकरीपेशा लोग अवकाश लेकर
घर पर स्फूर्ति का अनुभव करेंगे.


खेल में रुचि रखने वाले
शारीरिक फिटनेस पर ध्यान दें.


सामाजिक स्तर पर आपकी
वाणी से सभी मोहित होंगे.


परिवार में सगाई समारोह
को लेकर व्यस्तता रहेगी.


छात्रों को सफलता
मिल सकती है.


प्रेम और जीवनसाथी के
साथ संबंध अच्छे रहेंगे.


व्यवसाय में निवेश से अच्छा
लाभ प्राप्त होगा और वृद्धि होगी.