चंद्रमा आपकी राशि में होने से
विवेक और उत्साह में वृद्धि होगी.


व्यापार विस्तार के लिए कुछ दिन
प्रतीक्षा करना लाभदायक रहेगा.


बिज़नेसमैन को दिन की शुरुआत में कार्यों की
सूची बनाकर ही काम करना चाहिए.


प्रतियोगी छात्रों को अगले एग्जाम के
लिए और अधिक मेहनत करनी होगी.


खाली समय में पेंडिंग कार्यों को
पूरा करने का प्रयास करें.


घर से दूर रहने वाले लोग परिजनों से
संपर्क बनाए रखें खासकर जब कोई बीमार हो.


ब्लड प्रेशर के रोगियों को क्रोध से बचना
चाहिए वरना सेहत बिगड़ सकती है.


कार्यस्थल पर सीनियर्स जूनियर्स और
बॉस से कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा.


नौकरीपेशा लोगों को ऑफिसियल काम की
वजह से बार-बार यात्रा करनी पड़ सकती है.