मकर राशि चन्द्रमा 6वें हाउस में
होने से कर्ज से राहत मिल सकती है.


स्टूडेंट्स को परेशानियों से छुटकारा
और कोई शुभ सूचना मिल सकती है.


अपोजिट पार्टी को
हल्के में लेने की गलती न करें.


बिजनेस में दीर्घकालीन योजनाओं
को अब धरातल पर उतारना शुभ रहेगा.


बुद्धिमानी और विवेक से
समस्याओं का समाधान पाएंगे.


सेहत सामान्य और
अनुकूल रहेगी.


अविवाहित जातकों को अच्छे
विवाह प्रस्ताव मिल सकते हैं.


वर्कस्पेस पर नई
जिम्मेदारी मिलने के योग हैं.


एंप्लॉयड पर्सन को दिखावे से
बचकर कर्म पर ध्यान देना चाहिए.