मकर राशि चन्द्रमा की स्थिति से
माता-पिता को संतान से सुख मिलेगा.


बिजनेस में अच्छे परिणाम के लिए
अतिरिक्त प्रयास की आवश्यकता है.


मार्केट से जुड़े संबंधों को
मजबूत बनाने पर ध्यान दें.


प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर
रहे छात्रों के लिए दिन अनुकूल है.


हर्षण और सर्व अमृत योग
से तरक्की के अवसर बनेंगे.


कार्यस्थल पर अपनी योग्यता
पर भरोसा रखें, मेहनत रंग लाएगी.


वर्किंग वुमन को ऑफिस में
व्यवस्था बनाए रखना ज़रूरी है.


युवा करियर को लेकर एकाग्र
रहेंगे और सफलता पाएंगे.


खिलाड़ी और कलाकार
अवसरों को व्यर्थ न जाने दें.