चन्द्रमा के 12वें भाव में होने से
कानूनी समझ बढ़ाना जरूरी है.


बिजनेस में सिक्योरिटी पर खर्च बढ़ेगा,
महंगे सामान की चोरी से बचाव करें.


ऑर्डर लेते समय लापरवाही न करें,
वरना नुकसान हो सकता है.


लव और वैवाहिक जीवन में
जल्दबाज़ी से निर्णय न लें.


सामाजिक स्तर पर लापरवाही से
छवि को नुकसान हो सकता है.


पारिवारिक माहौल में
बहस की संभावना है, धैर्य रखें.


प्रतियोगी छात्रों को प्रेशर के
कारण पढ़ाई में कठिनाई हो सकती है.


स्वास्थ्य संबंधी कुछ
समस्याएं सामने आ सकती हैं.


क्रोध पर नियंत्रण रखें,
रिश्तों में दरार आ सकती है.