मकर राशि चन्द्रमा 4th हाउस में है,
परिवार में अशांति का माहौल बन सकता है.


बिजनेस मीटिंग में दूसरों को नीचा दिखाने
से कुछ लाभदायक मौके मिल सकते हैं.


पैसों से जुड़े मामलों में उलझने
से बचें, उधार-लेन-देन टालें.


एंप्लॉयड पर्सन को ऑफिस में पूरा
ध्यान देकर बिना गलती काम करना चाहिए.


जॉब सर्चर अपना करिकुलम
विटे प्रोफेशनल तरीके से तैयार करें.


भावनात्मक और शारीरिक
तंदुरुस्ती पर ध्यान दें.


घर के वृद्धजनों की तबीयत खराब होने से
आप और जीवनसाथी थोड़े परेशान रह सकते हैं.


श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर
गुड़ और खजूर अर्पित करें.


रात्रि में शंखध्वनि के साथ आरती करें
और मंत्र “ऊँ नारायण सुरसिंधे नमः” जपें.