चन्द्रमा 10वें हाउस में होने से
आपके खिलाफ राजनीति हो सकती है.


रविवार को बाहर घूमने से प्रेम
और वैवाहिक जीवन मजबूत होगा.


व्यवसाय में नए संपर्क
से आय में वृद्धि होगी.


वित्तीय व्यवसाय करने वालों के ग्राहकों
की संख्या बढ़ेगी और मुनाफा भी अच्छा होगा.


खिलाड़ियों को वरिष्ठ और कोच
की मार्गदर्शन से सफलता मिलेगी.


आलस्य से बचें और
समय का सदुपयोग करें.


सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर
समस्याओं का शांतिपूर्ण समाधान करेंगे.


छात्रों को परीक्षा में सफल होने
के लिए एकाग्रता लानी होगी.


नौकरीपेशा लोगों को अधिक
कार्य की जिम्मेदारी मिल सकती है.