केसर का तिलक लगाना बहुत शुभ माना जाता है.



माथे पर तिलक लगाने से ग्रह शांत होते हैं.



केसर का तिलक हर कोई लगा सकता है.



महिलाएं और पुरुष दोनों माथे पर केसर का तिलक लगा सकते हैं, इसके कई फायदे हैं



अगर आप भी केसर का तिलक लगाना चाहते हैं तो किसी भी शुक्ल पक्ष के पहले बृहस्पतिवार से इसे लगाने की शुरुआत कर सकते हैं.



केसर का तिलक लगाने से गुरु ग्रह से जुड़ी दिक्कतें समाप्त होती हैं.



अगर शादीशुदा लाइफ में दिक्कतें आ रही है तो वो भी खत्म होती हैं.



केसर तिलक धन, भाग्य, समृद्धि, और ऐश्वर्य का प्रतीक है.



तिलक माथे के मध्य भाग आज्ञा चक्र पर पहना जाता है.