ग्रहों के राजकुमार बुध अभी
अस्त अवस्था में है.


ज्योतिष के अनुसार बुध 15 मार्च को
मीन राशि में उदय होंगे.


बुध ग्रह के उदय से कुछ राशियों को
लाभ मिलने वाला है.


आइए जानें बुध ग्रह के उदय से किन राशियों को
लाभ हो सकता है.


वृषभ राशि में बुध ग्रह एकादश
भाव में उदय होंगे,


जिससे इस राशि वालों को करियर में सफलता
मिलने की उम्मीद है.


साथ ही वृषभ राशि के लोगों को धन लाभ
भी हो सकता है.


मीन राशि में बुध ग्रह लग्न भाव में
उदय होंगे.


जिस कारण मीन राशि वालों के लिए धन के योग बन रहे हैं
और कार्यक्षेत्र में मेहनत के बाद सफलता मिल सकती है.


मिथुन राशि में बुध ग्रह दशवें भाव में उदय होंगे,
इससे कार्यक्षेत्र में बोनस मिल सकता है.