वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों को लगाने की सही दिशा बताई गई है.



ऐसे में बेलपत्र का पौधा घर में लगाना बहुत शुभ होता है.



बेल के पेड़ से धार्मिक से लेकर स्वास्थ्य तक के फायदे होते हैं.



आइए जानते हैं घर में बेल का पेड़ किस दिशा में लगाना शुभ होता है.



घर में बेल का पेड़ उत्तर या पश्चिम दिशा में लगाना शुभ है.



बेलपत्र शिव जी को अति प्रिय है, इनकी पूजा में



अर्पित करें बेलपत्र होंगी सभी इच्छाएं पूर्ण.



साथ ही बेल का पेड़ घर में लगाने से सुख-समृद्धि बनी रहती है.



और जिस घर में बेल का पेड़ होता है वहां सकारात्मक ऊर्जा रहती है.



बेल का पेड़ लगाने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.