अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब राम मंदिर
राम दरबार के अभिषेक की तैयारी चल रही है.


श्रीराम का भव्य दरबार पहली मंजिल पर स्थापित होगा.



राम दरबार के अभिषेक का कार्यक्रम रामलला की प्राण
प्रतिष्ठा का छोटा स्वरूप होगा.


मई में होने वाले कार्यक्रम में भगवान राम राजा के
रूप में स्थापित होंगे.


राम दरबार को मूर्तिकार प्रशांत पांडे ने जयपुर में सफेद
मकराना संगमरमर से बनाया है.


जबकि बाल स्वरूप में विराजमान रामलला की 51 इंच
की मूर्ति कर्नाटक के कलाकार अरुण योगिराज ने बनाई थी.


राम मंदिर परिसर में संत तुलसीदास जी की भी एक विशाल
प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी.


राम दरबार के अभिषेक का कार्यक्रम राम मंदिर निर्माण का
एक तरह से समापन समारोह भी होगा.