रात में सपने देखे गए सपने अलग-अलग फल देते हैं.



जानते हैं किस समय देखा गया सपना सच होता है.



रात में कुल चार पहर होते हैं.



ऐसी मान्यता है कि सुबह 3 बजे से 5 बजे के बीच देखा गया सपना अक्सर सच होता है.



वहीं कई बार यह भी माना जाता है कि सुबह 4 बजे से लेकर 5.30 बजे के बीच देखा गया सपना जरुर सच होता है.



सुबह का यह समय ब्रह्म मुहूर्त का होता है.



इसी कराण ब्रह्म मुहूर्त में देखे गए सपने शुभ माने जाते हैं.



इस समय देखे गए सपनों का कोई न कोई मतलब होता है.



ब्रह्म मुहूर्त को शास्त्रों में सबसे शुभ और मंगलकारी माना जाता है.