ज्योतिष के अनुसार जीवन में कई संकेत मिलते हैं.



जिससे हमारे भविष्य में घटने वाली घटनाओं का पता चलता है.



आइए जानते हैं जब भविष्य में धन आने वाला हो तो क्या संकेत मिलते हैं.



अगर सपने में शंख, छिपकली, नेवला, सांप, सितारा, गुलाब,



झाड़ू व उल्लू दिखे तो आपको भविष्य में धन प्राप्त हो सकता है.



और सुबह उठते ही शंख की ध्वनि सुनाई दे तो आपको आर्थिक लाभ हो सकता है.



यदि सुबह कोई झाड़ू लगाता दिखे तो आपके धन में वृद्धि हो सकती है.



दाहिनी हाथ में खुजली होने से पैसों की कमाई होती है.



साथ ही घर के आंगन में पक्षी घोसला बनाता है तो



आर्थिक लाभ के लिए यह शुभ माना जाता है.