नरेंद्र मोदी आज यानी 9 जून 2024 को प्रधानमंत्री
पद की शपथ लेंगे.


राष्ट्रपति भवन में शाम 7 बजकर 15 मिनट पर
नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण होगा.


नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री
पद की शपथ लेने जा रहे हैं.


लेकिन इस बीच मोदी को लेकर ज्योतिषी ने चौंका
देने वाली भविष्यवाणी की है.


प्रसिद्ध ज्योतिष डॉ. शिल्पी धर ने पीएम मोदी के
कार्यकाल को लेकर भविष्यवाणी की है.


ज्योतिष शिल्पी धर के अनुसार, नरेंद्र मोदी 3 साल तक
पीएम रहेंगे और फिर उन्हे पद छोड़ना होगा.


क्योंकि पीएम मोदी की कुंडली में तीन साल
और राज योग बना हुआ है.


ज्योतिषी शिल्पी धर ने कहा कि, नरेंद्र मोदी का
कार्यकाल केवल तीन साल रह सकता है.


हालांकि बीजेपी सरकार बनी रहेगी. लेकिन मोदी
की जगह कोई अन्य प्रधानमंत्री बन सकता है.


ज्योतिष के अनुसार. मोदी की जगह अमित शाह, नितिन गडकरी
या योगी आदित्यनाथ पीएम बन सकते हैं