मेष राशि वाले नए सप्ताह में किसी काम को करने में जल्दबाजी करने की जरुरत नहीं है.



वृषभ राशि वालों को लिए नया वीक परेशानी वाला हो सकता है.



मिथुन राशि वालों का नया वीक भागादौड़ी वाला रहेगा.



कर्क राशि वालों को नए वीक में शत्रुओं से सावधान रहने की जरुरत है.



सिंह राशि वालों को नया वीक गुड लक लेकर आएगा.



कन्या राशि वालों को नए वीक में आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.



तुला राशि वालों को नए वीक में खुशखबरी मिल सकती है.



वृश्चिक राशि वालों की खट्टी-मीठी तकरार के साथ लव पार्टनर के साथ रिश्ते सामान्य बने रहेंगे



मकर राशि वालों को बिजनेस में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा.



धनु राशि वालों को नौकरी के अच्छे ऑफर आ सकते हैं,



कुंभ राशि वालों को राजनीति से जुड़े लोगों द्वारा किये गये प्रयास में आंशिक सफलता मिल पाएगी.



मीन राशि वाले इस वीक बिजनेस को बढ़ा सकते हैं.