चन्द्रमा आपकी राशि में
होने से मन विचलित रहेगा.


कार्यस्थल पर टीम का नेतृत्व
करने का अवसर मिल सकता है.


नौकरी की तलाश कर रहे लोगों
को शुभ समाचार मिल सकता है.


खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में भाग
लेने का निमंत्रण मिल सकता है.


रविवार को परिवार के साथ धार्मिक
स्थल पर जाने की योजना बन सकती है.


गले में संक्रमण को
लेकर परेशान रहेंगे.


सामाजिक कार्यों में अनुसंधान
करना आवश्यक होगा.


प्रतिस्पर्धी छात्रों के लिए
दिन शुभ हो सकता है.


व्यवसायियों को पुराने
प्रोजेक्ट मिलने की संभावना है.