मेष राशि वालों
छोटी बहन की संगत पर नजर रखें.


दिन की शुरुआत हनुमानजी की
आराधना और हनुमान चालीसा से करें.


परिवार और जीवनसाथी
का पूरा सहयोग मिलेगा.


दान-पुण्य में धन खर्च
होने की संभावना है.


स्पोर्ट्स पर्सन और आर्टिस्ट के
लिए दिन अनुकूल रहेगा.


स्वास्थ्य के प्रति
लापरवाही न बरतें.


नए प्रोफेशनल रिलेशन
बनाने का अवसर मिलेगा.


बिजनेस प्लानिंग आज ही पूरी करें,
देरी नुकसानदेह हो सकती है.


कोकर्वर और सहकर्मी
आपके सहयोगी रहेंगे.