मेष राशि चन्द्रमा 11वें भाव में है,
इनकम बढ़ाने की योजनाएं बनेंगी.


तांबे की प्रतिमा या सिंदूर भरे
दीपक का प्रयोग शुभ रहेगा.


नौकरी में कार्यभार बढ़ेगा,
पर प्रमोशन के योग भी बनेंगे.


लालच से दूर रहें, वरना
प्रतिष्ठा को नुकसान हो सकता है.


बिजनेस की लंबित योजनाएं
अब लागू करें, लाभ मिलेगा.


पार्टनरशिप में मेहनत अधिक रहेगी,
लेकिन सफलता निश्चित है.


परिवार में प्रेम और आपसी समझ बढ़ेगी,
जीवनसाथी से भावनात्मक जुड़ाव होगा.


स्पोर्ट्स पर्सन को सीनियर-जूनियर
से कुछ नया सीखने को मिलेगा.


हेल्थ में बदन दर्द की शिकायत
हो सकती है, आराम करें.